घर के पास रखे पुआल में लगी आग में चार बच्चे जिंदा जले, बच्चों को बचाने की सारी कोशिशें हुई नाकाम
घर के बाहर रखे पुआल के ढेर में लगी आग के चपेट में आकर चार बच्चे जिंदा जल गए। इस दौरान गांववालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।

CHAIBASA - सोमवार को पश्चिम सिंहभूम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां घर के बाहर रखे पुआल में लगी आग में झुलसकर चार बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची है और चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
यह दर्दनाक हादसा सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास हुआ है। है। बताया गया कि चारो बच्चे पुआल के पास खेल रहे थे। इसी दौरान गांव की एक महिला बिरंग गगराई पानी लेने आई थी, तभी उन्होंने देखा कि पुआल घर में आग लगी हुई है और उसमें बच्चे जल रहे हैं। यह देखकर बच्चों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक चारों बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी।
4 बच्चों की मौत
मृतक बच्चों में अर्जुन चातार का पांच साल का बेटा प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच साल बेटा साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो साल का लड़का रोहित सुंडी और एक पांच साल की लडकी भूमिका सुंडी शामिल हैं।
सूखा पुआल होने के कारण तेजी से फैली आग
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे अक्सर आसपास और पुआल घर में रोजाना खेलते थे। खेल-खेल में ही किसी कारण से आग लग गई, पुआल सूखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली और घटनास्थल पर ही चारों बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस जांच करने में लग गई। वहीं आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।