Winter Hair Fall Remedy: सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान? मेथी–कलौंजी वाला देसी नुस्खा करेगा कमाल

Winter Hair Fall Remedy: सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं? जानिए मेथी, कलौंजी और आंवले से बना देसी नुस्खा, जो बालों को मजबूत बनाकर हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है बाल झड़ने की समस्या- फोटो : social media

Winter Hair Fall Remedy: ठंड के मौसम में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे स्कैल्प रूखा होने लगता है। रूखा स्कैल्प डैंड्रफ, खुजली और कमजोर जड़ों की वजह बनता है। इसी कारण सर्दियों में बाल ज्यादा टूटते और झड़ते हैं। टोपी पहनना, गर्म पानी से सिर धोना और पोषण की कमी भी इस समस्या को और बढ़ा देती है।

क्या महंगे प्रोडक्ट्स ही समाधान हैं?

अक्सर लोग हेयर फॉल रोकने के लिए महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट अपनाते हैं। शुरुआत में थोड़ा फायदा दिखता है, लेकिन कुछ समय बाद समस्या फिर लौट आती है। वजह यह है कि केमिकल प्रोडक्ट्स जड़ों की असली कमजोरी को ठीक नहीं करते, बल्कि सिर्फ ऊपर से असर दिखाते हैं।यहीं पर देसी नुस्खे ज्यादा असरदार साबित होते हैं, क्योंकि ये स्कैल्प को अंदर से पोषण देते हैं।

देसी नुस्खा क्यों देता है बेहतर रिजल्ट

घरेलू चीजों से बना हेयर मास्क बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को मजबूत करता है। लंबे और घने बालों के लिए मशहूर कंटेंट क्रिएटर सलोनी खुराना ने एक पारंपरिक नुस्खा शेयर किया है, जिसे वे पीढ़ियों से चला आ रहा घरेलू उपाय बताती हैं। उनका कहना है कि सर्दियों में इस नुस्खे से बालों की ग्रोथ तेज होती है और हेयर फॉल काफी हद तक कम हो जाता है।

मेथी, कलौंजी और आंवला क्यों हैं फायदेमंद

मेथी बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और टूटने से रोकती है।कलौंजी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नए बाल उगाने में मदद करती है।आंवला बालों को पोषण देता है, समय से पहले सफेद होने से बचाता है और चमक बढ़ाता है।इन तीनों का मेल सर्दियों में बालों के लिए नेचुरल टॉनिक की तरह काम करता है।

घर पर कैसे बनाएं यह हेयर ग्रोथ नुस्खा

मेथी दाने, कलौंजी, जीरा, राई, चिया सीड्स, करी पत्ता और सूखा आंवला या आंवला पाउडर लें। इन सभी चीजों को हल्की आंच पर तब तक भूनें जब तक खुशबू आने लगे। ध्यान रखें कि सामग्री जले नहीं, सिर्फ हल्की ब्राउन हो।ठंडा होने के बाद इन्हें मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। यही आपका नेचुरल हेयर ग्रोथ पाउडर है।

बालों में लगाने का सही तरीका

इस पाउडर को इस्तेमाल करते समय इसमें थोड़ा सरसों का तेल और ऑलिव ऑयल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। कुछ देर बाद सामान्य पानी से बाल धो लें। जरूरत हो तो हल्का शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं।

कितने दिन में दिखने लगता है असर

अगर आप हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में बालों का झड़ना कम होने लगता है। नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं, स्कैल्प हेल्दी रहता है और हेयर ग्रोथ में सुधार दिखता है। यह पाउडर आप करीब एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं।