JEE Main 2025: आवेदन प्रक्रिया में कैटेगरी प्रमाणपत्र की बाधा, स्टूडेंट्स ने एनटीए से मांगा समाधान
JEE Main आवेदन के दौरान ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आइडी व इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा जा रहा है. ये जानकारियां दिये बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है.
जेईई मेन 2025 के जनवरी सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक चार दिनों में 1.25 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गई है। हालांकि, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि आवेदन के दौरान कैटेगरी सर्टिफिकेट के साथ उसका आईडी, जारी करने की तारीख और प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा जा रहा है। इस प्रक्रिया के चलते कई छात्रों को आवेदन में कठिनाई हो रही है, क्योंकि सर्टिफिकेट बनवाने में समय लग सकता है।
कैटेगरी प्रमाणपत्र बनवाने में समय की कमी, एनटीए से समाधान की मांग
छात्र एनटीए से बार-बार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं मिल सका है। काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह पहली बार है जब जेईई मेन आवेदन के दौरान ओबीसी और ईडब्ल्यूएस छात्रों से सर्टिफिकेट की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। पिछले सालों में केवल कैटेगरी का उल्लेख करना ही पर्याप्त होता था। ऐसे में एनटीए से उम्मीद की जा रही है कि छात्रों को इस वर्ष आवेदन में छूट देने का कोई प्रावधान निकाला जाएगा।
आधार नंबर के लिंकिंग ने बढ़ाई आवेदन की सख्ती
इस साल आवेदन में आधार नंबर को छात्र की पहचान के रूप में लिंक कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जा रही है कि आवेदन से पहले आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि की जानकारी को 10वीं व 12वीं की मार्कशीट से मिलान कर लें। यदि आधार नंबर या नाम में त्रुटि होगी, तो आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
छात्रों का आग्रह: आवेदन प्रक्रिया में सरलता लाए एनटीए
छात्रों ने एनटीए से अपील की है कि कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर आवेदन की शर्तों में ढील दी जाए, ताकि अंतिम तिथि तक सभी छात्र आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें।