NTA में बड़े बदलाव, अब प्रवेश परीक्षाओं की जिम्मेदारी संभालेगा, भर्ती परीक्षा से होगा बाहर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि अब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी NTA से हटा दी जाएगी। इसके तहत मेडिकल परीक्षा NEET-2025 में बदलाव

NTA में बड़े बदलाव, अब प्रवेश परीक्षाओं की जिम्मेदारी संभालेगा, भर्ती परीक्षा से होगा बाहर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) में बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब एनटीए का मुख्य कार्य उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करना होगा, जबकि भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा अब एनटीए के हाथों में नहीं होगा।

मंत्री ने बताया कि एनटीए जल्द ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-2025 के पैटर्न में भी बदलाव करेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय के बीच बैठकें चल रही हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि NEET-UG परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी या कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

2025 के एंट्रेंस टेस्ट में 60 लाख छात्रों के आवेदन होने का अनुमान है, जिसमें इंजीनियरिंग (JEE), मेडिकल (NEET), और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। एनटीए इन परीक्षाओं को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए नई टीम बनाएगा। इसके लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर राधाकृष्णन करेंगे।

इस बदलाव के तहत, परीक्षा केंद्रों की योजना भी जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और मैजिस्ट्रेट से सलाह लेकर बनाई जाएगी, और सरकारी संस्थानों पर खास ध्यान दिया जाएगा।nta-education-ministry-changes-exam-responsibility-2025

Editor's Picks