UP PCS Exam: छात्रों की मांग पर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख बदली

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी

UPPSC
UPPSC- फोटो : UPPSC

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS-प्री परीक्षा 2024 की तिथि में बदलाव करते हुए इसे अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी: सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह फैसला लिया गया, जिससे छात्रों में रोष कम हुआ और उन्होंने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।



लगातार चौथी बार बदली परीक्षा तिथि

पहले यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को होनी थी, लेकिन RO/ARO पेपर लीक मामले के चलते इसे 27 अक्टूबर और फिर 7-8 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। ताजा बदलाव के बाद, अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।


निजी संस्थानों को नहीं बनाया जाएगा सेंटर

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र केवल सरकारी और वित्त पोषित संस्थानों में ही बनाए जाएंगे। यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।


18 नवंबर तक जिलों से मांगी गई सेंटर्स की सूची

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को 18 नवंबर तक सरकारी एवं वित्त पोषित संस्थानों की सूची आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है। ये परीक्षा केंद्र मुख्य मार्गों पर स्थित होंगे, जिससे छात्रों को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिल सके।


बड़ी इमारतों में बनेंगे मल्टीपल सेंटर्स

यूनिवर्सिटी, आईटीआई और पॉलिटेक्निक जैसी बड़ी इमारतों को परीक्षा केंद्र के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी। यह न केवल UPPCS बल्कि अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए भी कारगर साबित होगा।


छात्रों ने धरना समाप्त किया, जताई संतुष्टि

नई तारीख की घोषणा के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। परीक्षा केंद्रों में सुधार और पारदर्शिता के इस फैसले को छात्रों ने सराहा है। यह बदलाव न केवल परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि छात्रों को बेहतर सुविधा भी प्रदान करेगा

Editor's Picks