IAS WhatsApp Group Controversey: IAS अधिकारियों ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप तो मच गया बवाल!नाम भी ऐसा रखा कि सरकार को सांप सूंघ गया,कई IAS थे इस ग्रुप में...

IAS गोपालकृष्णन ने कहा कि धर्म के नाम पर WhatsApp ग्रुप बनाना धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं WhatsApp ग्रुप को लेकर मचे बवाल के बाद अगले ही दिन खत्म भी कर दिया गया।इसके बावजूद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 IAS WhatsApp Group Controversey: IAS अधिकारियों ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप तो मच गया बवाल!नाम भी ऐसा रखा कि सरकार को सांप सूंघ गया,कई IAS थे इस ग्रुप में...
केरल में WhatsApp ग्रुप पर बवाल- फोटो : freepik

 IAS WhatsApp Group Controversey: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक  IAS अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई की है कि उसका नंबर हैक कर लिया गया है। इसके बाद उसके नंबर का इस्तेमाल करके उनके एडमिन रहते हुए दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए,जिनके नाम धार्मिक रखे गए। शिकायतकर्ता IAS गोपालकृष्णन ने शिकायत में बताया कि उनके पर्सनल मोबाइल नंबर से  Mallu Hindu Officers' और  'Mallu Muslim Officers' नाम से दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

IAS गोपालकृष्णन ने कहा कि धर्म के नाम पर WhatsApp ग्रुप बनाना धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं WhatsApp ग्रुप को लेकर मचे बवाल के बाद अगले ही दिन खत्म भी कर दिया गया।इसके बावजूद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालकृष्णन ने पुलिस को बताया कि उन्हें WhatsApp ग्रुप के बारे में उनके एक दोस्त ने बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें बिना किसी जानकारी के धर्म के नाम पर बनाए गए WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया है। हालांकि, गोपालकृष्णन की तरफ से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राज्य और केंद्र स्तर पर खुफिया एजेंसियां कर रही काम

अधिकारियों ने कहा कि भाषा समेत कई अन्य विषयों को लेकर भी ग्रुप हैं। हालांकि, कभी भी धर्म के आधार पर कोई भी WhatsApp ग्रुप नहीं बनाया गया है। वहीं पुलिस ने जांच टीम को सबूत भी पेश किए हैं, जिसके आधार पर एजेंसी ने कार्रवाई की और रिपोर्ट तैयार की। इस मामले की जांच  राज्य और केंद्र स्तर पर खुफिया एजेंसियां कर रही है।


Editor's Picks