Kolkata Rape and Murder Case - कोलकात्ता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या केस में सीबीआई ने किया चार्जशीट दाखिल, बताया किसने दिया था घटना को अंजाम

 Kolkata Rape and Murder Case - कोलकात्ता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या केस में सीबीआई ने किया चार्जशीट दाखिल, बताया किसने दिया था घटना को अंजाम

बीते 9 अगस्त को कोलकात्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के मामले में डॉक्टरों का विरोध अभी तक खत्म नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मर्डर केस के लगभग दो महीने बाद जांच कर रही सीबीआई ने आज अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने ही पीड़ित डॉक्टर से बलात्कार किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी।

कोलकाता की एक विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में घटना को कथित तौर पर अंजाम दिया था।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रॉय को मुख्य आरोपी के रूप में नामित करने वाली चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अभी भी इस बात की जांच चल रही है कि क्या कोई और संदिग्ध इस मामले में शामिल था

गैंगरेप से किया इनकार

सीबीआई की चार्जशीट में सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं किया है, जिससे संकेत मिलता है कि रॉय ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया। इससे पहले अस्पताल के एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि लेडी डॉक्टर से गैंगरेप किया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उस समय अपराध किया जब डॉक्टर रात में खाना खाने के बाद अस्पताल के सेमिनार हॉल में आराम करने गई थी।

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर 9 अगस्त को अस्पताल में मृत पाई गई थीं। इसके बाद की जांच में पता चला था कि उसके साथ हैविनयत और भयानक हादसा हुआ था। इस घटना के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया था। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

दो दिन से अनशन पर हैं जूनियर डॉक्टर

महिला चिकित्सक के लिए न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टर का आमरण अनशन सोमवार को लगातार तीसरे दिन जारी है। बहरहाल, राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर अभी कुछ नहीं कहा है। छह जूनियर डॉक्टर शनिवार शाम से ही आमरण अनशन कर रहे हैं और बाद में एक और चिकित्सक उनके साथ शामिल हो गए।



Editor's Picks