Watch: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानें पूरा रिएक्शन
सैफ अली खान पर हमले के बाद शाहिद कपूर ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। जानें शाहिद का पूरा रिएक्शन।
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात उनके घर में हुए हमले ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इमर्जेंसी सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
शाहिद कपूर का रिएक्शन
शाहिद कपूर, जिनकी फिल्म 'देवा' का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हुआ, ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहिद ने कहा कि सैफ की जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं और इस घटना से वे काफी चिंतित हैं।
#ShahidKapoor expresses his shock and concern after #SaifAliKhan was attacked at his home.#FilmfareLens pic.twitter.com/oKJD2wMUAb
— Filmfare (@filmfare) January 17, 2025
शाहिद का मीडिया को संदेश
शाहिद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "आपने इनडायरेक्टली पूछा, लेकिन अगर आप डायरेक्टली पूछते तो ज्यादा रिस्पेक्टेबल लगता।" उन्होंने सैफ की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हेल्थ जल्द ठीक हो जाए।"
मुंबई में सुरक्षा को लेकर बयान
शाहिद ने कहा कि मुंबई को हमेशा एक सुरक्षित शहर माना जाता है, जहां लोग रात में भी सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "यह बहुत शॉकिंग घटना है और हम सब इस घटना को लेकर काफी शॉक्ड हैं। पुलिस अपनी कोशिश कर रही है और हमें उम्मीद है कि सैफ जल्द से जल्द रिकवर करेंगे।"
फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ी सुरक्षा चिंताएं
इस हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सितारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई सेलिब्रिटीज़ और फैन्स ने सैफ की जल्द ठीक होने की कामना की है और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
फिल्म जगत के लिए चिंता का विषय
सैफ अली खान पर हमला न केवल उनके लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए चिंता का विषय बन गया है। शाहिद कपूर सहित अन्य सितारों ने सैफ की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है, खासकर मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में।