Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan attacked with a knife- फोटो : social Media

Saif Ali Khan: मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी वारदात हुई। इस दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, उनकी चोटें मामूली हैं।

सैफ पर चाकू से हमला 

घटना की जांच में जुटी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सैफ पर चाकू से हमला पहले हुआ या झड़प के दौरान वह घायल हुए। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।

परिवार सुरक्षित, जांच जारी

घटना के समय घर में सैफ, करीना और उनके बच्चे मौजूद थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं। परिवार ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और शुरुआती जांच के आधार पर जल्द ही मामले से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।

चोर शोर सुनकर फरार

पुलिस के अनुसार, चोर ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया। शोर सुनकर परिवार के जागने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है।

Editor's Picks