Army personnel shot himself : सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उठाया खौफनाक कदम
हवलदार इंदेश कुमार मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने कैंप के अंदर संतरी की ड्यूटी पर थे. जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Army personnel shot himself : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि हवलदार इंदेश कुमार मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने कैंप के अंदर संतरी की ड्यूटी पर थे.
गुरुवार को जारी उनकी मौत की खबर के बारे कहा गया कि मंगलवार देर रात उन्होंने खुद को गोली मार ली, बाद में उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Editor's Picks