दीवाली के पहले केरल के कासरगोड में भीषण हादसा! आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम में लगी आग, 150 घायल, देखें खौफनाक वीडियो
केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास सोमवार (28 अक्तूबर) की देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की वजह से हुए दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे से जुड़ा वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
kerala firecrackers fire: केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास सोमवार (28 अक्तूबर) की देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की वजह से हुए दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें 8 की स्थिति गंभीर है। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। जानकारी के मुताहिबक दुर्घटना तब हुई जब वीरारकावु मंदिर के पास मौजूद पटाखे की गोदाम में आग लग गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई।
कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि कान्हांगड जिला अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर है। मातृभूमि ने बताया कि 33 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें कहा गया है कि 19 लोगों को कान्हांगड के ऐशल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 12 को अरिमला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अतिरिक्त 11 लोगों को नीलेश्वर तालुक अस्पताल और पांच को कन्नूर के एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया है।
#Kasargod Firecracker room caught fire at veerakaav temple https://t.co/3tqCteOJXf pic.twitter.com/4TU0dkLZOb
— 𝖆𝖓𝖚𝖕 (@anupr3) October 28, 2024
चश्मदीदों का बयान
जिला प्रशासन के अनुसार, अधिक घायल व्यक्तियों को भी मंगलुरु के अस्पतालों और परियाराम, कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मातृभूमि के अनुसार, जिसने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा, यह घटना केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वर में मूलमकुझी चामुंडी थेय्यम उत्सव में आतिशबाजी के प्रदर्शन के दौरान हुई, जब एक पटाखा पास मौजूद एक गोदाम में गिर गया।