Mohammed Siraj News -तेलंगाना पुलिस में DSP बने मोहम्मद सिराज, जानें कितनी मिलेगा सैलरी ?
Mohammed Siraj News - 2024 के टी 20 विश्व कप टीम के हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेंलागना सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। सिराज को अब तेंलगाना पुलिस में डीएसपी बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को ही पद को संभाल लिया है। दरसअल टी 20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सिराज जब भारत लौटे थे तब तेलांगना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने यह घोषणा की थी कि सिराज के तेलंगना सरकार में ग्रुप-I सरकारी दिया जाएगा। अगर सिराज के डीएसपी बनने के बाद वेतन की बात करे तो एक रिपोर्ट के मताबिक के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक का है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत की विजयी टीम में अपने राज्य के एकमात्र खिलाड़ी थे। मोहम्मद सिराज के अंतराष्ट्रीय किक्रेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अंतराष्ट्रीय 29 टेस्ट मकाबलों में 78 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 44 अंतराष्ट्रीय वनडे मुकाबले में 71 विकेट और 16 टी 20 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
इस साल जुलाई में तेलंगाना सरकार ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ-साथ दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन के लिए भी उनके खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए ग्रुप-1 नौकरियों की घोषणा की थी। निकहत जरीन को तेलंगना सरकार के द्वारा पिछले महीने ही डीएसपी के पद से नवाजा गया था।
बता दें कि भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम में जगह दी गई है।
रितिक की रिपोर्ट