Crime News - ऑर्डर कैंसिल होने के बाद Swiggy में काम करनेवाले पिता घर ले आए बर्थडेवाला केक, खाते ही पांच साल के बेटे की हुई मौत

Crime News - ऑर्डर कैंसिल होने के बाद Swiggy  में काम करनेवाले पिता घर ले आए बर्थडेवाला केक, खाते ही पांच साल के बेटे की हुई मौत

DESK - बर्थडे वाले केक आर्डर कैंसिल होने के बाद Swiggy में काम करनेवाला डिलिवरी बॉय उसे अपने घर लेकर चला गया। ताकि अपने पांच साल के बेटे को खुश कर सके। जहां बेटे और पत्नी के साथ मिलकर केक खाया। लेकिन, केक खाने के साथ ही उनकी हालत खराब होने लगी। यहां तक बेटे की मौत हो गई। वहीं दंपती को नाजुक स्थिति में KIMS अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। 

यह हैराना करनेवाला मामला बेंगलुरू के भूवनेश्वरी नगर इलाके का है। मृत बच्चे का नाम धीरज बताया गया है, जबकि उसके माता-पिता की पहचान बलराज  और नागलक्ष्मी के रूप में की गई है। बताया गया कि 6 अक्टूबर को उनके बेटे के बर्थडे पर एक कस्टमर ने केक का ऑर्डर कैंसिल कर दिया था, जिसके बाद बलराज केक अपने घर ले आए थे। यही केक खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। 

जबकि कुछ लोगों ने बताया कि बेटे के बर्थडे पर Swiggy के जरिए एक बेकरी से केक ऑर्डर किया था। जिसके बाद केक आने पर उन्होंने बेटे का जन्मदिन पूरे हर्ष-उल्लास के साथ मनाया, परिवार ने साथ मिलकर बर्थडे केक काटा और खाया, इसके बाद वो रात का खाना खाकर सो गए।

इसके बाद जब सुबह उठे तो सुबह तीनों के पेट में तेज दर्द हुआ , वे दर्द से चिल्लाने लगे। पड़ोसी चीखें सुनकर वहां पहुंचे और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी।

पुलिस होश में आने का कर रही इंतजार

बलराज और नागलक्ष्मी बेहोश थे। अधिकारी उनके होश में आने के बाद उनके बयान लेने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के कारण भी मौत हो सकती है।

कंपनी ने जताया दुख

साथ ही घटना पर Swiggy ने भी बयान जारी किया है। Swiggy ने कहा, फूड सेफ्टी हमारी प्राथमिकता, कंपनी ने कहा कि बेंगलुरु में हुई घटना से हम दुखी हैं। परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमारी टीम अस्पताल गई थी।



Editor's Picks