TRAIN ACCIDENT IN ASSAM - अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप
TRAIN ACCIDETN IN ASSAM - असम के लुमडिंग बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन के पास आज दोपहर अगरतला-LT EXPRESS के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
DESK - देश में रेल हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब असम में रेल हादसा हुआ है। यहां अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनिमत यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। रेलवे ने भी हादसे की पुष्टि की है।
रेलवे के अनुसार लुमडिंग डिविजन के अंतर्गत लुमडिंग बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के साथ हादसा हुआ है। इस दौरान ट्रेन के पावर कार, इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे से पहले की बात करें तो अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गुरुवार सुबह रवाना हुई थी।
मौके पर रवाना हुई रेलवे की टीम
वहीं रेलवे अधिकारियों और पुलिस की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वे राहत और बचाव कार्य के लिए लुमडिंग से रवाना हुए। वहीं लुमडिंग बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेन दुर्घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।