UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, अब इस दिन से शुरू होगा इंटरव्यू...

UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं...पढ़िए आगे

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, अब इस दिन से शुरू होगा इंटरव्यू...
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

NEW DELHI : संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी योग की वेबसाइट upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

बता दें की 20, 21, 22, 28 और सितम्बर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा को दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था। 

इस भर्ती अभियान के जरिए 1056 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया था। 

गौरतलब है की इंटरव्यू शेड्यूल जल्द ही आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य कार्यालय, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में उपस्थित होना होगा।

Editor's Picks