Sports News: आर अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के सबसे सफल गेंदबाज के नाम रही ये उपलब्धि....

Sports News: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

R Ashwin
R Ashwin retired from international cricket- फोटो : social media

Sports News:  भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आर अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के बाद अश्विन ने यह फ़ैसला लिया। एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट मैच उनका आख़िरी टेस्ट मैच था।

आर अश्विन के नाम पर कई उपलब्धियां दर्ज हैं। वो अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने आज संन्यास ले लिया है। आर अश्विन ने  भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए। अश्विन के नाम छह टेस्ट शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3503 टेस्ट रन भी हैं और वह 300 विकेट व 3000 रन का डबल करने वाले दुनिया के सिर्फ़ 11वें ऑलराउंडर हैं। उनके नाम मुतैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक ही टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) खेला, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले अश्विन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे, जहां भारत को 0-3 से क़रीब शिक़स्त झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज़ में अश्विन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 41.2 की औसत से सिर्फ़ नौ विकेट लिए थे।

Editor's Picks