Bihar News: सुबह सुबह कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Bihar News: नवादा शहर के मुस्लिम रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुटी है।
Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।
दरअसल, नवादा शहर के मुस्लिम रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत दुकान के पास लगे बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट होने से हुई। चिंगारी निकलने के साथ ही कबाड़ की दुकान में रखे प्लास्टिक, टायर, कार्टन और अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान धू-धू कर जल उठी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण उन्हें काफी मुश्किलें हुईं। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे कुछ नहीं कर पाए।
कबाड़ दुकान के मालिक के अनुसार, इस घटना में उनका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें एक इलेक्ट्रिक रिक्शा भी शामिल है। फिलहाल आग बुझाने की कवायद जारी है। आग की लपटें अधिक होने के कारण आस पास के घरों में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी घरों को छोड़ बाहर निकल गए।
नवादा से अमन की रिपोर्ट