वैशाली में 102 एंबुलेंस चालक 4 महीने से नहीं मिला वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, मरीजों की बढ़ी परेशानी
HAJIPUR : जिले में 102 एंबुलेंस चालक 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस मरीज को हाजीपुर से पटना रेफर किया जा रहा है. उन मरीजों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
102 एंबुलेंस चालकों का कहना है कि मई माह से हम लोगों का वेतन नहीं मिला है। हम लोग इससे पहले भी एक बार हड़ताल पर गए थे। लेकिन सिविल सर्जन द्वारा आश्वासन देकर हड़ताल तुड़वाया गया था। लेकिन अब तक हम लोगों का वेतन नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में जितने 102 एंबुलेंस है सभी हड़ताल पर है। जिससे पीएससी से सदर अस्पताल रेफर हुए मरीज को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच में जो मरीज रेफर हो रहे हैं उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है निजी एंबुलेंस चालक मनमाना पैसा लेकर उन्हें पीएससी से सदर अस्पताल लाते हैं।सदर अस्पताल से पटना लेकर जाते हैं। 102 एंबुलेंस चालकों का कहना है जब तक हमें अब वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कम पर वापस नहीं आएंगे।