औरंगाबाद में गड्ढे में गिरने से 13 माह के बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

औरंगाबाद. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत के गूर्मीडीह गांव में रविवार को चापाकल के गड्ढे में गिरने से एक 13 माह के बच्चे की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के चापाकल के पानी की निकासी के लिए गड्ढा किा गया था, जिसमें गिर जाने से गूर्मीडीह गांव निवासी नगेंद्र भुईया के 13 माह के पुत्र मोहित कुमार की मौत हो गई.

बेहोसी की हालत में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक जय कुमार को मृत घोषित किया कर दिया. जब चिकित्सक से परिजन ने मौत की रिपोर्ट मांगी तो, उन्होंने ई सिजी के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया है.

वहीं मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतेंद्र कुमार प्रसाद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बच्चा की मौत हो चुकी थी. बच्चा के परिजनों ने मौत का प्रमाण पत्र मांगा, जिसके लिए ईसीजी हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.