14 मार्च से लग रहा है खरमास, बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य

DESK: धनु एवं मीन राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास लगता है. इस साल 14 मार्च दिन शनिवार को खरमास लग रहा है, जो एक महीने तक रहेगा. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. इस दौरान विवाह भी नहीं होगा. खरमास के समय आप को भगवान सूर्य और श्री हरि विष्णु की आराधना करनी चाहिए. 

इस साल मार्च में खरमास 14 मार्च को लगेगा. इस दिन दोपहर 02 बजकर 23 मिनट पर सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 14 मार्च 2020 से 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा.

खरमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक है, जो एक माह के लिए रहेगा. 14 अप्रैल से विवाह, मुंडन, हवन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.