CBSE Board Class 10th Result 2025 : सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में बाल्डविन एकेडमी के छात्र-छात्रों ने फहराया परचम, रोमा बरनवाल ने प्राप्त किया 98.4 फीसदी अंक
CBSE Board Class 10th Result 2025 : पटना स्थित बाल्डविन एकडमी के छात्र-छात्राओं ने 10 वीं की परीक्षा में परचम फहराया है. 229 छात्र-छात्रों ने इस साल 10 वीं का परीक्षा दिया था। जिसमें सभी उतीर्ण हुए हैं.....पढ़िए आगे

PATNA : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी गयी है। सीबीएसई की कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95% और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा। सभी क्षेत्रों में 99.79 फीसदी पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम सबसे आगे रहा। जो भी विद्यार्थी 10वीं की वार्षित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस परीक्षा में पटना स्थित बाल्डविन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने परचम फहराया है। जहाँ 229 छात्र-छात्रों ने इस साल 10 वीं का परीक्षा दिया था। जिसमें सभी उतीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में स्कूल की 31 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक नंबर प्राप्त किया है। जबकि 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 88 है। स्कूल की 116 छात्र-छात्राओं ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है। जबकि 60 फीसदी से ऊपर अंक लानेवाले छात्र- छात्राओं की संख्या 202 हैं।
इस परीक्षा में रोमा बरनवाल 98.4, शुभ्रा प्रकाश 96.4, वैष्णवी शाह 96, रिशिक रक्षित 95.6, शिवांगी प्रिय 94.6. नित्य दुबे 94.6, अंकित कुमार 93.8, आदर्श राज 93.8, दिव्या राय 93.6, कुंदन कुमार 93, सक्षम कुमार सिंह 93, आर्यन कुमार 92.8, प्रेम दीवान 92.2, रिया कुमारी 92.2, ओम जी 91.8, दिव्यांश 91.8, आयुषी कुमारी 91.6, शताक्षी कौशिक 91.6, शाम्भवी सिंह 91.4, विनीता कुमारी 91.4, आकाश कुमार 91, आयुषी भारती 90.8, अहोना राय ने 90.8 अंक हासिल किया है। स्कूल प्रबन्धन ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।