बिहार के नालंदा में नदी में डूबने से दो बच्चियों सहित 4 लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम

बिहार के नालंदा में नदी में डूबने से दो बच्चियों सहित 4 लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम

NALANDA: बिहार में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां नालंदा के दो अलग अलग इलाकों में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों घटनाएं तेलमर, मानपुर और रहुई थाना इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहला मामला तेलमर थाना इलाके के मोहन खंधा के नोनाय नदी का है। जहां रविवार को शौच के दौरान दो बच्ची डूब गई। दोनों शव को गांव के गोताखोर की मदद से सोमवार की सुबह नदी से निकाला गया। मृतकों में चंदन पासवान की 10 वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी और सोनी लाल पासवान की 6 वर्षीया पुत्री ब्यूटी कुमारी है । 

इसी तरह मानपुर थाना इलाके के अलौदिया गांव में रविवार को रक्षाबंधन का खरीदारी करने बाजार जा रहे एक अधेड़ की मौत गोइठवा नदी में डूबने से हो गई । मृतक स्वर्गीय नरेश राम का 46 वर्षीय पुत्र प्रसिद्ध पासवान है । सोमवार की सुबह शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जबकि रहुई थाना क्षेत्र के वारंदी गांव में डूबने से गुड्डू यादव के 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की मौत हो गई।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks