बांका में हृदय विदारक घटना : पोखर में नहाने रही 5 बच्चियां डूबी, 4 का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
BANKA NEWS: बांका के चांदन प्रखंड में एक साथ परिवारों पर कहर टूट पड़ा. यहां एक पोखर में स्नान को गई 5 लड़कियों के अचानक से गहरे पानी में चले जाने से वे सब डूब गए. बांका के चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के चांदवारी पंचायत के बेहरार गांव में हुआ. बच्चियों के डूबने से कोहराम मच गया. आनन फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. चार लडकियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बच्ची को परिजन इलाज के लिए सिमुलतला के अस्पताल ले गए हैं.
इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव गमगीन है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक बच्ची की पहचान पुनम कुमारी उम्र 8 वर्ष पिता शंकर यादव, ज्योति कुमारी उम्र 9 वर्ष पिता बजरंगी यादव,नीशा कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता संजय यादव, पुष्पा कुमारी उम्र 8 वर्ष पिता बिनोद यादव, एवं पिरोती कुमारी उम्र 12 वर्ष बेहोशी के हालात में इलाज चल रही है.
मौके पर थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक चारों बच्ची को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी रविकांत पहुंचे और परिजनों को दिलासा देते आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि देने की बात कही।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।