तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम किया रोड, छानबीन में जुटी पुलिस
वैशाली- हाजीपुर-मजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 पर गरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर दरिया गांव के निकट गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना राजगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है ।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर खुर्द गांव निवासी राममूर्ति चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र सुभाष चन्द्र चौधरी के रूप में किया गया है। बताया गया है कि मृतक हाजीपुर से अपने घर बाइक सवार होकर पानापुर लौट रहा था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया था।
घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कुछ देर के लिये सड़क को जाम कर आवागमन को बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा और यातायात को चालू कराया।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार