गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में चली गोली, एक युवक को लगी गोली
JAHANABAD : जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के लरसा गांव में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है। वहीं इस दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है,जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों को सिर में गंभीर चोट आई है उसे भी सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।
अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर कई दिनों से तनाव की स्थिति थी। आज इस बात को लेकर पंचायत बुलाई गई थी इसी दौरान विवाद शुरू हो गयाऔर मारपीट की नौबत आ गई। हंगामा हो रहा था, इसी बीच एक पक्ष के द्वारा एक युवक पर गोली चला दिया गया जिससे वह घायल हो गया।
घायल युवक शकूराबाद थाना क्षेत्र के काजी चक का रहने वाला राकेश कुमार है जो अपने मौसी के घर आया हुआ था। वहीं जिन लोगों को सिर में चोट आई है वह लरसा गांव का ही रहने वाला है।
Editor's Picks