मारपीट में बालक हुआ था जख्मी, 10 दिन बाद हुई मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

मारपीट में बालक हुआ था जख्मी, 10 दिन बाद हुई मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

NAWADA : नवादा जिले के रोह प्रखंड के शेखपुरा गांव में एक बालक की मौत हो गई है। मौत की खबर के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जहां मृतक की पहचान रामखेलावन यादव की 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। मृतक सूरज कुमार के साथ 21 अगस्त को गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था और इलाज करने के बाद बालक घर चला गया था। जहां रविवार को अचानक बालक की मौत हो गई है। 

वही परिवार के लोगों ने 15 वर्षीय बालक की मौत के बाद गांव की ही एक व्यक्ति पर हत्या कर देने का आरोप लगा दिया है। बेवजह बालक के साथ  मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.मौत की खबर सुनते ही पुलिस ने मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। 

जहां इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कहा कि मारपीट की घटना का आवेदन पुलिस को मिली थी। जख्मी युवक इलाज करने के बाद घर चला गया था और आज रविवार के दिन किशोर की मौत हो गई है। जहां मृतक के परिवार के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा इस पूरे आप की जांच की जा रही है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks