आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले धोनी ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, छोड़ दी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अब इस युवा खिलाड़ी को मिला कमान
PATNA : आईपीएल शुरू होने में सिर्फ एक दिन का समय बाकी है। वहीं मौजूदा चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने सभी को चौंकाते हुए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। पांच बार टीम को चैंपियन बनानेवाले धोनी बड़ी खबर अचानक कैप्टेंसी छोड़ दी है और अब ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नए कप्तान बनाए गए हैं। बता दें कि धोनी की उम्र 42 साल है और माना जा रहा है कि आईपीएल में वह आखिरी बार मैदान में बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे।
Editor's Picks