ज्वेलरी दुकान में घुस महिला चोर ने नगद व लॉकर की चाबी को किया पार
HAJIPUR : महुआ प्रखंड क्षेत्र के कुशहर चौक पर दिनदहाड़े एक अज्ञात महिला चोर के द्वारा ज्वेलरी दुकान में की गई चोरी से आसपास की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। यहां बृहस्पतिवार के दिन में करीब 11:00 बजे के लगभग एक अज्ञात महिला चोर कुशहर चौक के जंदाहा जाने वाले रोड में कन्हैया ज्वेलरी दुकान में प्रवेश करती है। इसके बाद नगद एवं लॉकर की चाबी रखी बैग को उठाकर अपने झोले में रखकर पुनः फुर्ती के साथ दुकान से फरार हो जाती है।
हालांकि अज्ञात महिला चोर के द्वारा की जा रही यह सारी करतूतें वहां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो जाती है। अब इस घटना का पता जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली तो सभी में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुकान में हुई चोरी के मामले को लेकर पूछे जाने पर राम राय सिंघाड़ा के रहने वाले पीड़ित दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैग में रखे गए करीब ₹10000 रुपए एवं लॉकर की चाबी अज्ञात महिला चोर के द्वारा चोरी की गई है।
बताते चलें कि इस संबंध में कन्हैया ज्वेलरी के दुकानदार ने एक आवेदन लिखकर महुआ थाने में दर्ज कराते हुए अभिलंब पुलिस पदाधिकारी से न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार हुए दिनदहाड़े चोरी की घटना से आसपास के इलाके में भी सनसनी फैली हुई।
REPORT - RISHAV KUMAR