जहानाबाद में युवती की गोली मारकर की हत्या, साथ में बाइक चला रहे युवक को भी लगी गोली, जेल से आए मृतका के पति पर बढ़ा संदेह

जहानाबाद में युवती की गोली मारकर की हत्या, साथ में बाइक चला रहे युवक को भी लगी गोली, जेल से आए मृतका के पति पर बढ़ा संदेह

JAHANABAD :  जहानाबाद में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई। दरअसल जिले के काको थाना क्षेत्र के कडरूआ पुल के पास स्कूटी से जा रहे एक युवक और युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोलीबारी में रिचा कुमारी नामक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी ड्राइव कर रहे उदय का कुमार नामक युवक को छाती में गोली लगी है। 

दरअसल 2022 में गौरव नामक युवक ने जो कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिर्रा गांव का रहने वाला है कोकर्सा गांव की रहने वाली युवती रिचा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही गौरव की फौज में नौकरी हो गई। नौकरी होने के बाद गौरव रिचा से अलग होना चाहता था। इसी बात को लेकर मामला पहले थाना और फिर कोर्ट में चला। 

मामले में गौरव जेल चला गया और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। गुरुवार को दिन दहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Editor's Picks