रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, कानपुर से आई हनुमान भक्तों की टोली

PATNA : राया फाउंडेशन की ओर से सोमवार को मनसापुरण हनुमान जी मंदिर परिसर, नेपाली नगर से निकलकर राजवंशी नगर श्री हनुमान जी मंदिर तक एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व राया फाउंडेशन के संयोजक और राम भक्त रीतेश राय ने किया. यात्रा की शुरुआत से एक दिन पूर्व रविवार को मंदिर परिसर में अखंड पाठ शुरू किया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह सबसे पहले राम, सीता और लक्ष्मण की पूजा हुई और उसके बाद में यात्रा का प्रारंभ किया गया. 

यात्रा में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा नेपाली नगर से निकलने के बाद धूमधाम से आशियाना दीघा रोड में रामनगरी,बेली रोड,पारस हास्पिटल, आइजीआइएमएस , सरदार पटेल भवन होते हुए यात्रा राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक दोपहर तीन बजे तक पहुंची. 

हनुमान मंदिर में पहुंचने के बाद हनुमान जी की पूजा की गयी और नेपाली नगर हनुमान मंदिर से लेकर गये ध्वजा को राजवंशी नगर हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित किया गया. यात्रा में श्रीराम भक्त गजेंद्र सिंह, महादेव तिवारी, विनीत, मंगलम,पुरुषोत्तम मिश्रा, आभा लता मार्गदर्शक की भूमिका में रहें.

यात्रा के दौरान 101 किलो लडडू का भोग भगवान को लगाया गया. वहीं, यात्रा के दौरान रास्ते में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और रास्ते में फूलो की वर्षा करते हुए भक्त झूमते यात्रा में निकले. कानपुर से एक टोली हनुमान भक्त की आयी थी, जिसमें कानपुर से हनुमान पटना पहुंचे थे. यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र वहीँ थे. साथ ही, राम, सीता और लक्षमण के रूप में बच्चों ने हिस्सा लिया. यात्रा में शामिल महिलाओं ने जमकर रामजी का जयकारा लगाया.