तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत, परिवार के लोगों ने किया मांग, जांच में जुटी पुलिस

तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत, परिवार के लोगों ने किया मांग, जांच में जुटी पुलिस

नवादा- जिले से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक का परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 

वहीं घटनास्थल पर तुरंत नगर थाना पुलिस पहुंचकर मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। जहां मृतक युवक की पहचान भदौनी मोहल्ले के मोहम्मद फैयाज का पुत्र 18 वर्षी मोहम्मद फुरकान उर्फ मोनू के रूप में मृतक युवक का पहचान किया गया है। 

मृतक की परिजन ने बताया है कि बगल में एक मस्जिद है और मस्जिद का सामान लाने के लिए मृतक युवक जा रहा था , इसी दौरान तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा दिया .जिसके बाद घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। 

जहां मृतक के परिवार के लोगों ने कहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने वाले के खिलाफ पुलिस अगर कार्रवाई करेगी तो आने वाला समय में इस तरह की घटना नहीं घटेगी। 

वहीं नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सीसीटीवी कैमरा की जांच की जारी है ट्रैक्टर की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्ट- अमन कुमार


Editor's Picks