अररिया में 76 घरों में लगी भीषण आग, एक करोड़ की सम्पत्ति जलकर हुई राख

अररिया में 76 घरों में लगी भीषण आग, एक करोड़ की सम्पत्ति जलकर हुई राख

ARARIA : अररिया नगर थाना के बेलवा टापू टोला में भीषण अगलगी की घटना में 76 घर जलकर राख हो गए। जिसमें करीब एक करोड रुपए संपत्ति के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियों ने और ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। 

आग लगने से लगभग 6 दर्जन परिवार बेघर हो गए। हालांकि आज किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के दो बड़े व दो छोटे दमकल टापू टोला पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। 

इस अगलगी में ट्रैक्टर, बाइक,फर्नीचर,नगद, ज्वेलरी समेत करीब एक करोड़ रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks