जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की हुई बैठक, मार्च में चिकित्सकों का सम्मेलन करने का हुआ फैसला
PATNA : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने अपने कार्यकर्त्ताओं से लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की। आज जदयू मुख्यालय स्थित कार्यालय में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.बी सिंह ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्त्ताओं से संगठन की मजबूती के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवमीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की ओर से सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी गई।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एलबी सिंह ने मार्च में पटना के बापू सभागार में चिकित्सकों का एक सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही। उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अठारह बरसों के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों एवं विकासोन्मुख कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ .श्री निवास सिंह, डॉ . सी बी मिश्रा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ .कौकब सुल्ताना, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ .विभा सिंह, डॉ आकांक्षा शर्मा, डॉ . कमाल पाशा, डॉ.कौशलेंद्र कुमार, डॉ.खुर्सीद आलम, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ.सुधीर पासवान आदि उपस्थित थे।