कटिहार के सर्द मौसम में बेसहारों का सहारा बना रैन बसेरा

कटिहार के सर्द मौसम में बेसहारों का सहारा बना रैन बसेरा

कटिहार - ठंड का सितम जारी है ऐसे में रिक्शा चालकों और गरीब लोगो के लिए कटिहार सदर अस्पताल के बगल में रैन बसेरा लोगो के लिए खोल दी गई है. डीएम रवि प्रकाश ने इसका जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी कर दिए. यहां  44 बेड के साथ महिला और पुरुष के रहने के लिए अलग अलग रहने की व्यवस्था की गई है.

अभी हर दिन लगभग 40-42 लोग ठहर रहे हैं. इस रैन बसेरा में लोग कैसे पहुंचे इसके लिए भी लगातार यहां के कर्मी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर शाम में जाकर लोगो को रेन बसेरा में ठहरने की अपील करते हैं ताकि लोग यहां आकर ठहरे.

बिना आशियाना का मांग कर जीवन गुजारने वालों, रिक्शा चालकों, जिले के बाहर से आने वाले रिक्शा, ऑटो, टॉटो चालकों के साथ अन्य लोगों को यहां रहने की व्यवस्था की गईहै.

Editor's Picks