बांका में खेलने के दौरान शौचालय की टंकी में गिरने से छह वर्षीय बालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BANKA : बांका जिला अन्तर्गत रजौन थानाक्षेत्र के डुमरिया गांव में शौचालय की टंकी में गिरने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलकावर गांव निवासी निलेश यादव का छह वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान कहीं गुम हो गया। परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन बालक का कही पता नही चल रहा था।
इसी दौरान घर के कुछ लोगों ने घर के समीप शौचालय निर्माण के लिए बनाई गई टंकी में देखा तो टंकी में भरी बारिश की पानी के अंदर बालक मुर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनो के द्वारा आनन -फानन में बालक को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
बालक की मौत का सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो की करूण रूदन देख अस्पताल में मौजूद लोगों की भी आँखे नम देखी गई।।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।