पटना में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने ट्रक में लगाई आग

PATNA: बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया है। इस घटना में एक की मौत हो गई है तो वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। वहीं  घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर बवाल काटा। परिजनों ने बालू लदे ट्रक को भी आग लगा दी। जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया। 

दरअसल, बिहटा में शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थानाक्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया। जहां इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है। मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व.राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव के रूप में हुई है। 

इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया। साथ ही बालू लदे ट्रक में आग लगा दी जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। 2 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इधर घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट