खड़ी बाइक में एकाएक लगी आग, दो मोटरसाइकिल जल कर हुए खाक, बाजार में मची अफरा तफरी

खड़ी बाइक में एकाएक लगी आग, दो मोटरसाइकिल जल कर हुए खाक, बाजार में मची अफरा तफरी

औरंगाबाद के ढिबरा थानां क्षेत्र के बालूगंज बाजार  में दोपहर की प्रचंड गर्मी के कारण गैरेज में खड़ी दो बाईक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी बाइक धू-धू कर जल गयी.  हालाकी घटना की सूचना मिलते ही  ढिवरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय  ने मामले की जांच की. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है जबकि लोगों का मानना है कि यह आग भीषण गर्मी के कारण लगी है.

पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाडियों में  गर्मी में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं हर साल देखने को मिलती हैं. इतना ही नही गर्मी में ही गाड़ी जल्दी ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती है. किसी भी गाड़ी में आग लगने की कई वजह होती हैं. गर्मी में अधिक तापमान के कारण पेट्रोल का पाइप पिघल जाती है और पेट्रोल रिसने लगता है.

बिहार में  भीषण गर्मी पड़ रही है तो की जगहों पर बाइक में एकाएक आग लग जाने की खबरें भी मिल रही है. ऐसे मौसम में हर तरह के वाहन को चलाने में कई तरह की परेशानी आती है. बाइक को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि अनदेखी के कारण तेज गर्मी में इसका इंजन तक सीज होने से लेकर आग तक लग सकती है. 

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर 

Editor's Picks