सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में घुसा दिया ट्रक, मुंडन कराकर लौट रहे 19 लोग आ गए चपेट में, दो की मौत

MUNGER : खबर बिहार के मुंगेर जिले से है, जहां सोमवार सुबह लोगों से भरी से एक ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
हादसा बरियारपुर- मुंगेर एनएच-80 स्थित कल्याण टोला के पास हुआ। बताया गया किलखीसराय जिले के बसौनी गांव निवासी मन्नु महतो अपने पुत्र सचिन कुमार का मुंडन कराने के लिए दो ट्रैक्टर से परिवार और रिश्तेदारों को लेकर रविवार को देवघर गए थे। सोमवार की सुबह वापस लौटने के क्रम में कल्याण टोला में सड़क किनारे स्थित एक लाइन होटल पर रूके थे। ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था।
इसी दौरान बरियारपुर से मुंगेर जा रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग ट्राली से गिर गए। घटना में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा निवासी महेंद्र महतो की पत्नी रीता देवी की मौके पर मौत हो गई। वहीं इलाज के क्रम में एक बच्चे ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
चना मिलने पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बरियारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर हालत में बच्चे सहित आठ लोगों को मुंगेर सदर अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना से आक्रोशित परिवारवालों ने सड़क पर महिला का शव रखकर एनएच जाम कर दिया।