उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती दो साल के मासूम बच्चे की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती दो साल के मासूम बच्चे की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

HAJIPUR : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में बच्चों की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस और डायल 112 की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों को समझाने बुझाने में लग गए। मृतक बच्चे की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा गांव निवास नितिन कुमार के दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार बच्चों को लगातार उल्टी हो रहा था, जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के पिको वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान देर रात्रि बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। 

हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस नेकरी मशक्कत के बाद  परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks