औरंगाबाद में व्रजपात की चपेट में आने से महिला की मौत, बाल बाल बचे कई लोग, इलाके में मचा हड़कंप

औरंगाबाद में व्रजपात की चपेट में आने से महिला की मौत, बाल बाल बचे कई लोग, इलाके में मचा हड़कंप

औरंगाबाद- जिले में वज्रपात से एक की मौत हो गई. औरंगाबाद में बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं इन दिनों लगातार सामने आ रही है ,दो दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है .वहीं वज्रपात की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

घटना उपहारा थाना क्षेत्र के बिलारू गांव की हैं। मृतिका की पहचान बिलारु गांव निवासी कमलेश पासवान की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक़ महिला धान की रोपनी कर रही थी। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक वज्रपात की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। 

घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। 

उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुईं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इधर रफीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत के दशरथ बीघा गांव में सियाराम यादव के घर के बाहर बंधा एक मवेशी के ऊपर बृजपात  से घटनास्थल पर ही मवेशी की मौत हो गई। सियाराम यादव ने बताया कि व्रजपात गिरने के समय हम लोग घर में थे जिससे हम सभी सुरक्षित बच गए और घर के बाहर बंधा मवेशी मौके पर ही मौत हो गया।

रिपोर्ट-  दीनानाथ मौआर


Editor's Picks