हाजीपुर में गड्ढे में जमा बारिश के पानी में डूबकर युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
PURNIA : बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौक के पास जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हाजीपुर महनार मार्ग को चौड़ीकरण के लिए गड्ढा खोदा गया था। और उसमे बारिश का पानी इकट्ठा था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अविनाश कुमार यादव के 7 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। मृतक किशोर दो भाई में सबसे छोटा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि हाजीपुर महनार सड़क को चौड़ीकरण करने को लेकर जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। जिसमें बारिश का पानी जमा था सड़क पार करने के दौरान पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई हैं।
इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।