बिजली करंट से एक युवक की हुई मौत परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बिजली करंट से एक युवक की हुई मौत परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

HAJIPUR : शुक्रवार को देर शाम बिजली के करेंट से मूर्छित एक युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पटेढ़ी वेलसर थाना क्षेत्र के कटारु चकमहमद गांव निवासी चन्द्रदेव राय के 35 वर्षीय पुत्र रमेश राय के रूप के किया गया है। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया  मृतक शुक्रवार की शाम अपने घर से खेत मे जा रहा था कि अचानक पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के  चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया। 

परिजनों ने उसे  इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल लाया। मृतक के पत्नी सुशीला देवी भी अस्पताल में पहुच गयी और चीत्कार मार कर रोने लगी। उसे अब इस बात की चिंता सता रही है कि 6 वर्षीय पुत्र हिमांशु एवं गोद मे 6 माह के सृष्टि का लालन पालन कौन करेगा। पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

REPORT - AMLESH KUMAR

Editor's Picks