शव लेकर जा रही बस से टकराकर बाइक सवार युवक की हुई मौत, डर से गाड़ी में डेडबॉडी छोड़कर भाग गए परिजन
SHEIKHPURA : शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां एनएच 82 पर शव लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई गई है। दूसरी तरह इस हादसे के बाद शव को बस में ही छोड़कर सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है।
घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थानां क्षेत्र के गंगटी मोड़ के पास की है, जहां बरबीघा के तरफ से एक शव लेकर जा रही बस सरमेरा की ओर से रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के सरमेरा थानां क्षेत्र के सरमेरा निवासी हरि कृष्ण कुमार के रूप में की गई जबकि घायल की पहचान मृतक के चचेरे भाई अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि घटना के बाद घटना स्थल से बस में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए । वहीं शव बस की छत पर ही बंधा हुआ था।