युवक की चाकू मार कर हत्या, भड़के लोगों ने सड़क किया जाम, तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज- जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर स्थित एसपी कोठी के सामने एक युवक को बदमाशों ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी के मांग करने लगे। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर कैथवलिया वार्ड नंबर 8 निवासी बृजेश साहनी के 19 वर्षीय बेटा सावन कुमार के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपने बुआ के बेटा राजेश कुमार सोनी के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था। रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा द्वारा हजियापुर मोड़ पर छोड़ कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए। इसी बीच उसे एसपी कोठी के महज सौ मीटर के दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने उसके गर्दन सिर समेत कई जगह चाकू से गोद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
राहगीरों द्वारा सड़क किनारे लहू लुहान अवस्था में युवक को देखकर डायल 112 को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को तत्काल उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है। इस घटना से आक्रोशित लोगो ने शव को लेकर हजियापुर मोड़ पहुंच गए और NH 27 पर शव वाहन को खड़ी कर जाम कर दी गई।जाम के वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई।
वहीं जाम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ प्रांजल नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार अपने दल बल के साथ हजियापुर मोड़ पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर जाम खाली कराने में जुटे रहे लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर एसपी स्वर्ण प्रभात को बुलाने और हत्याकांड के जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े रहे। हालांकि सदर एसडीपीओ प्रांजल के द्वारा समझाने के बाद जाम को खाली किया गया।
इस संदर्भ में वैश्य युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पुरानी चौक के पास मोबाइल के दुकान पर युवक रहते थे,जिसे काफी निर्मम तरीके से इनकी हत्या की गई है। हम वैश्य युवा वाहिनी के तरफ से यह मांग करते है। इस घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि एसपी कोठी के सामने महज सौ मीटर की दूरी पर युवक की हत्या हुई है।मृतक के फुफेरा भाई राजेश कुमार सोनी ने बताया कि रात में यहां छोड़ कर गया था लेकिन पता नहीं कौन उसे उठाकर ले गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दिया।
इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कुछ लोगो द्वारा सड़क जाम किया गया था जामंको समझाबुझा कर खाली करा दिया गया है।फिलहाल तीन लोगो को डिटेन किया गया है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है फिलहाल जांच पड़ताल किया जा रहा हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद