दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के जक्की बिगहा में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक एक जन्मदिन के पार्टी में गया हुआ था। बाद में दोस्तों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में होने की सूचना परिजन को दी। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक अंकित कुमार गुप्ता की मौत हो चुकी थी। 

बताया जाता है कि मूलत: औरंगाबाद के रहने वाले उमेश गुप्ता का पुत्र अंकित कुमार राजपूताना मोहल्ले में काली स्थान के पास अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन के पार्टी में गया हुआ था। बाद में दोस्तों ने ही सूचना दी कि अंकित की स्थिति नाजुक है। अब परिजन को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मामला क्या है? पुलिस भी मामले की तहकीकात में लग गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

बताया जाता है कि शरीर पर कई जगह संदिग्ध दाग है। जिसकी जांच की जा रही है। परिजन इसे हत्या का वारदात बता रहे हैं। वहीं दूसरी और पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

REPORT - RANJAN KUMAR 

Editor's Picks