जमीन की रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय गए युवक की हत्या, चिमनी भट्ठा के पास खून से लथपथ मिला शव

जमीन की रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय गए युवक की हत्या, चिमनी भट्ठा के पास खून से लथपथ मिला शव

HAJIPUR : तिसीओता थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव स्थित एक चिमनी भट्ठा के पास से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है. चिमनी के पास युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान महथी धर्मचंद गांव निवासी राजेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सुभांशु कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ काजू बताया गया है. शव के पास एक विदेशी शराब की खाली बोतल तथा एक देसी कट्टा पाया गया है. युवक के सिर में गोली लगी थी. 

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर सेंपल इकट्ठा किया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार तिसीओता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार अपने भाई के कहने पर एक जमीन की रजिस्ट्री करने पातेपुर गया था। 

बताया गया कि निबंधन कार्यालय में प्रिंस कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद घर लौट आया था. देर रात तक घर नहीं आने पर रात में परिजनों ने खोजबीन कर सो गये थे. रविवार की सुबह भी घर नहीं पहुंचने पर मृतक के भाई उसकी खोजबीन करते हुए चिमनी पर गया जहां खून से लथपथ उसका शव पड़ा था. वहीं मौके पर एक शराब की बोतल तथा सिर के पास देसी कट्टा पड़ा था। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना तिसीओता थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गयी।

क्या कहते हैं वैशाली एसपी

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी  दिया है। कि युवक पहले से नशा का आदी था प्रथम दृश्य आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।

Editor's Picks