किन राशियों के लिए शुभ रहेगा मंगलवार, जानिए

Patna: मेष- सेहत की स्थिति अच्छी होती जाएगी, रिश्तों की समस्या हल होगी.
वृषभ- अचानक यात्रा के योग हैं, शुभ सूचना मिलेगी.
मिथुन- नौकरी में तनाव और दबाव का योग है, नए दायित्व स्वीकार करने पड़ेंगे.
कर्क- धन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.नौकरी में लाभ का योग है.
सिंह- नौकरी की समस्याएं हल होगी.परिवार में मंगल कार्य होगा.
कन्या- आराम के मूड में रहेंगे, धन की दशा उत्तम रहेगी.
तुला- सेहत में समस्या होगी, करियर में बाधा आ सकती है.
वृश्चिक- सेहत बेहतर रहेगी, जीवनसाथी को सफलता मिलेगी.
धनु- जल्दबाजी में काम करने से बचें, खान-पान का ख्याल रखें.
मकर- सेहत के मामले में सुधार होगा, संपत्ति संबंधी समस्या दूर होगी.
कुंभ- व्यर्थ के विवाद से बचें, करियर के निर्णयों में सावधानी रखें.
कुंभ- व्यर्थ के विवाद से बचें, करियर के निर्णयों में सावधानी रखें.