महात्मा गांधी सेतु पर हुआ हादसा, अनियंत्रित बस की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर हुई मौत
HAJIPUR : जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 9 के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना अंतर्गत रेहुआ गांव निवासी जुगेशर राय के 35 वर्षीय पुत्र राजाराम राय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल पटना से अपने घर लौट रहा था तभी महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 9 के पास अनियंत्रित बस ने कुचल दिया। बस मौके से फरार हो गया। मृतक बिभूतिपुर ब्लॉक में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था।
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई है मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। मृतक को एक बेटा और एक बेटी है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
REPORT - RISHAV KUMAR