पटना में अपराधियों का कारनामा , एटीएम में पैसा निकाल रहे व्यक्ति को हथियार दिखाकर लूट लिए रुपए

पटना- राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों के कारनामों से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं  पत्रकार नगर थाने के 90 फुट रोड में अपराधियों ने एचडीएफसी एटीएम में पैसा निकालने गये निजी कंपनी के कर्मी  से पिस्तौल भिड़ा कर 10 हजार रुपये छीन कर भाग गए. यहीं नहीं अपराधियों ने एटीएम का शटर बाहर से बंद कर दिया. पीड़ित किसी तरह से शटर उठा कर बाहर निकले और पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

पीड़ित नवल किशोर प्रसाद का ऑफिस 90 फुट रोड में है. वे एटीएम से दस हजार रुपए निकाल कर दफ्तर जाने वाले हीं थे तब तक अपराधी पहुंच कर घटना को अंजाम दे दिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है.