मोतिहारी में 57 लाख का धान गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर हुई कार्रवाई, बीसीओ ने थाने में दर्ज कराया एफआईआर
MOTIHARI : मोतिहारी में धान गबन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है।छौड़ादानो के कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध लगभग 57 लाख के धान गबन मामले में FIR दर्ज कराई गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी छौड़ादानो के द्वारा कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरतने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिहार राज्य खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में कुदरकट पैक्स अध्यक्ष द्वारा कुल 469.70 एमटी धान क्रय किया गया था। जिसका समतुल्य सीएमआर 319.4 एमटी बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की जानी थी। परंतु कुदरकट पैक्स द्वारा अभी तक मात्र 174 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की गई। अभी भी 145.4 एमटी सीएमआर का आपूर्ति करना अवशेष बचा हुआ है।
बताया जा रहा है की विगत तीन माह से कुदरकट पैक्स अध्यक्ष को पत्राचार, दूरभाष एवं व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा सीएमआर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। लेकिन पैक्स अध्यक्ष के द्वारा लापरवाही बरती गई। अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा 27 जुलाई, 29 जुलाई एवं 31 जुलाई को समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित होने के लिए पैक्स अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। परंतु पैक्स अध्यक्ष इन बैठकों में उपस्थित नहीं हुए। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छोडादोनों को उक्त पैक्स के भौतिक जांच का निर्देश दिया गया।
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा किए गए भौतिक जांच में पैक्स गोदाम में धान की मात्रा शून्य पाई गई। जबकि पैक्स गोदाम में 258.575 एमटी धान होना चाहिए था। अपनी जांच प्रतिवेदन में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छौडादानो के द्वारा पैक्स अध्यक्ष पर 258.575 एमटी धान के गबन का प्रतिवेदन दिया गया है जिसकी कुल राशि लगभग 56 लाख 44 हज़ार 692 रुपया होता है,बताई गई है।
सरकारी राशि के गबन को बनाकर कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी छौड़ादानो के द्वारा थाना में आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट